होमझारखंडभाभीजी घर पर है मे बेरोजगार का किरदार निभाने वाले विभूति का...

भाभीजी घर पर है मे बेरोजगार का किरदार निभाने वाले विभूति का 1 दिन का फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश,जानिए कितना लेते हैं फिर

भाभी जी घर पर है सो में काफी सारे किरदार देखने को मिलते हैं जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें कि भाभी जी घर पर है सो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले विभूति जी का 1 दिन का तो का पैसा जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

‘भाबीजी घर पर है!’ शो में मनमोहन तिवारी का रोल एक्टर रोहिताश गौर निभा रहे हैं. शो की शुरूआत से ही रोहिताश इस किरदार को निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किरदार के लिए रोहिताश हर एपिसोड के लिए 60 हजार रुपए चार्ज करते हैं.

1138723 rohitashvgour2367735975794382264000924463863258471921681n

शो में गोरी मेम उर्फ अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने सौम्या टंडन को 2 साल पहले रिप्लेस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा को हर एपिसोड के लिए 55 हजार रुपए बतौर फीस मिलती है।

1138724 nehapendse29206352621074445199497684765834013883498496n

अब बात करते हैं शो में मनमोहन तिवारी की पत्नी अंगूरी भाभी के बारे में. इस किरदार में लोग एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को बेहद पसंद करते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभांगी इस शो के हर एपिसोड के लिए मेकर्स से 40 हजार रुपए फीस लेती हैं. उन्होंने साल 2016 में शिल्पा शिंदे को इस रोल के लिए रिप्लेस किया था.

images 2023 02 20T173701.542

शो में सक्सेना जी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाले एक्टर सानंद वर्मा का रोल भले ही शो में ज्यादा नहीं होता लेकिन वो भी हर एपिसोड के लिए मेकर्स से अच्छी-खासी फीस वसूलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानंद हर एपिसोड के 20 हजार रुपए फीस लेते हैं.

The post भाभीजी घर पर है मे बेरोजगार का किरदार निभाने वाले विभूति का 1 दिन का फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश,जानिए कितना लेते हैं फिर first appeared on Bihar News Now.

Most Popular