होमझारखंडबेहद खूबसूरत है KGF फेम रॉकी भाई की पत्नी,असल जिंदगी में बेहद...

बेहद खूबसूरत है KGF फेम रॉकी भाई की पत्नी,असल जिंदगी में बेहद दिलचस्प है यश की लव स्टोरी

केजीएफ फिल्म के रॉकी भाई तो आपको याद ही होंगे। आपको बता दें कि केजीएफ एक्टर रॉकी भाई यानी अपने हंबल नेचर के लिए जाने जाते हैं और लोग उनके वो काफी ज्यादा इज्जत करते हैं। आपको बता दें कि रॉकी भाई अक्सर लोगों की सहायता करते हुए दिखते हैं और साउथ एक्टर होने के कारण उनका एक अलग ही रुतबा है।

images 2023 02 05T144636.898

आपको बता दें कि रॉकी भाई के पत्नी का नाम राधिका पंडित है जो कि साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस है। पहली नजर में यश को लगा था कि राधिका बेहद ही रूठ है और एटीट्यूड में रहती है उसके बाद धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती कहलाती गई। दोनों की अब दो प्यारे छोटे छोटे बच्चे हैं और दोनों में काफी ज्यादा प्यार देखने को मिलता है।

864256 983134 yash radhika 2

नियति ने मिलाया

यश और राधिका को मिलाने में भाग्या का बड़ा खेल था. जहां दोनों एक-दूसरे में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे थे तो वहीं नियति दोनों को बार-बार आमने-सामने लाकर खड़ा कर दे रही थी. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया.

864247 1503208301312109987983453751135368328100883n

बता दें कि यश और राधिका एक दूसरे के साथ काम करते हुए वे दोनों से दूर रहते थे लेकिन नियति उन्हें बार-बार एक दूसरे के सामने लाकर खड़ी कर देती थी। काफी उतार-चढ़ाव के बाद दोनों में प्यार हो गया और साल 2016 में दोनों ने शादी रचा ली। आपको बता दें कि केजीएफएम यस के साथ-साथ उनकी पत्नी की भी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोगों ने खूब पसंद करते हैं।

864247 1503208301312109987983453751135368328100883n

Most Popular