होमझारखंडजब सैफ अली खान ने अमृता सिंह के संग शादी टूटने की...

जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह के संग शादी टूटने की बताई सच्चाई,बोले-उसने मेरी मां और बहनों को गाली दिया

 

 

सैफ अली खान और अमृता सिंह पति-पत्नी थे और दोनों ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक दूसरे का हाथ थामा था। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों का रिश्ता टूट गया।

सैफ अली खान ने अपनी दूसरी शादी करीना कपूर के साथ कर ली वहीं दूसरी तरफ अमृता सिंह ने अपने बच्चों के साथ अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी। आपको बता दें कि एक फोटोशूट के दौरान सैफ अली खान और अमृता सिंह मिले थे।

images 2023 03 11T122415.307

धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे जिसके बाद उनका रिश्ता परवान चढ़ा और उसके बाद अमृता सिंह और सैफ अली खान को प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। दोनों ने अपने घर वालों को इस शादी के बारे में नहीं बताया क्योंकि दोनों को पता था कि उनके घर वाले नहीं मानेंगे क्योंकि दोनों के बीच एज गैप था।

images 2023 03 11T122254.724

सैफ अली खान अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे वही दूसरा रेज इन दोनों का धर्मवीर था। लेकिन शादी के बाद जब दोनों ने सच्चाई बताई तो दोनों के परिवार वालों ने रिश्ता कबूल कर लिया और शादी के बाद सैफ अमृता के 2 बच्चे हुए बेटे का नाम इब्राहिम और बेटी का नाम सारा है।

images 2023 03 11T122305.870

दोनों की शादी 13 साल एटिफाई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैफ अली खान की पत्नी को सेक्स की मां और बहन पसंद नहीं करते थे। वहीं सैफ ने कहा कि अमृता सिंह मेरी मां और बहन को रोजाना ताने देती थी और गालियां देती थी जो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने उससे तलाक ले लिया।

The post जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह के संग शादी टूटने की बताई सच्चाई,बोले-उसने मेरी मां और बहनों को गाली दिया first appeared on Bihar News Now.

Most Popular