होमझारखंडपिंक कलर का शॉर्ट स्कर्ट पहनकर निया शर्मा ने दिया किलर पोज,बोल्ड...

पिंक कलर का शॉर्ट स्कर्ट पहनकर निया शर्मा ने दिया किलर पोज,बोल्ड अवतार देखकर उड़े फैंस के होश

निया शर्मा टीवी जगत का बहुत बड़ा नाम है साथ ही साथ उन्होंने कई हिट गानों में भी काम किया है। कई गानों में उन्होंने बोल्ड डांस किया है जिसके बाद उन्होंने अपना बहुत बड़ा नाम बनाया है।

आपको बता दें कि आज के समय में निया शर्मा घर-घर में जानी जाती है और इसके पहले उन्होंने एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल में काम किया था और यहीं से उन्होंने मानवी का किरदार निभा कर खूब नाम कमाया।

images 2023 02 19T211119.571

आपको बता दें कि निया शर्मा के हॉट लुक कोफेंस बेहद पसंद करते हैं और अक्सर वह अपने हॉट लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा देती है। सोशल मीडिया पर निया शर्मा के तरह तरह के फोटो वायरल होते रहते हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं।

images 2023 02 19T211109.923

हाल में निया ने अपना एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रेंड फॉलो करती नजर आ रही हैं.इस वीडियो में निया बेहद हॉट लग रही हैं. मिनी स्कर्ट में टीवी की ‘मानवी’ का ये अवतार देख फैंस दंग रह गए हैं.

images 2023 02 19T211055.009

बॉस लेडी अवतार देख फैंस हुए घायल

निया शर्मा ने अपने इंस्टा हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है, वो ब्लैक मिनी स्कर्ट और जालीदार टॉप पहने नजर आ रही हैं. पिंक ट्रांसपैरेंट टॉप और हाई हील्स के साथ निया का ये आउटफिट स्टनिंग हैं. साथ ही एक्ट्रेस वायरल ट्रेंड पर जब डांस मूव्स दिखाती हैं तो और भी ग्लैमरस लगती हैं. इस हॉट लुक को देख निया के फैंस घायल हो गए हैं. निया के इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में फैंस खूब तारीफें लुटा रहे हैं. लोगों ने एक्ट्रेस के किलर मूव्स की भी जमकर तारीफ की है. टीवी से दूर निया अब वेब सीरीज में काम कर रही हैं.

The post पिंक कलर का शॉर्ट स्कर्ट पहनकर निया शर्मा ने दिया किलर पोज,बोल्ड अवतार देखकर उड़े फैंस के होश first appeared on Bihar News Now.

Most Popular