होमझारखंडविराट कोहली ने अलीबाग में खरीदा करोड़ों का आलीशान बंगला, देखिए घर...

विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदा करोड़ों का आलीशान बंगला, देखिए घर की इनसाइड तस्वीरें

विराट कोहली भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक नए मुकाम हासिल किए हैं। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अक्सर गरीब लोगों की सहायता के लिए कैंपेन भी चलाते हैं।

एक समय था जब विराट कोहली बेहद गरीब थे लेकिन अब विराट कोहली ने अपना नाम बना लिया है और उन्होंने पैसे के साथ-साथ नाम और शोहरत हर कुछ कमाया है।

images 2023 02 24T171101.318

विराट कोहली ने कई सारे बड़े घर बनाए हैं और आपको बता दें कि विराट कोहली ने फिलहाल अलीबाग में नया घर खरीदा है। आपको बता दें कि इस घर की कीमत करोड़ों रुपए है साथ ही साथ या घर देखने में बेहद शानदार है।

images 2023 02 24T171101.034

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर

एडवोकेट महेश म्हात्रे के मुताबिक, आवास अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पसंदीदा स्थान है. मांडवा जेट्टी से आवास 5 मिनट की दूरी पर है. स्पीड बोट ने अब मुंबई की दूरी को घटाकर 15 मिनट कर दिया है. महेश म्हात्रे जो अवास लिविंग अलीबाग एलएलपी के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में काम करते हैं उनके मुताबिक, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं जिसके चलते उनके भाई विकास कोहली ने सब-रजिस्ट्रार कार्यलय जाकर पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा किया. कोहली ने लेन-देन के लिए 36 लाख की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया. इस डील में विराट को 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी मिलेगा.

images 2023 02 24T171101.016

अलीबाग में विराट की दूसरी पॉपर्टी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की अलीबाग इलाके में खरीदी गई यह दूसरी संपत्ति है. 1 सितंबर 2022 को विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा ने जिराड विलेज में 36,059 स्क्वायर फुट में फैले फॉर्महाउस को 19.24 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसे समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड और सोनाली राजपूत से खरीदा गया था. तब भी विराट कोहली के भाई विकास कोहली ही उनकी तरफ से अधिकृत हस्ताक्षऱकर्ता बने थे. उस वक्त उन्होंने 1.15 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था.

The post विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदा करोड़ों का आलीशान बंगला, देखिए घर की इनसाइड तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular