विधायक जी भले ही इसे आम बोलचाल में कही गई बात बता रहे हों, लेकिन समय सोशल मीडिया का है और जनता ने उनके इस बयान को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया है. वीडियो के वायरल होते ही कैमूर जिले में इस पर राजनीति भी होने लगी है.
भभुआ पूर्व विधायक और जन अधिकार पार्टी के नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी ने अगर विकास कर दिया है तो फिर उन्हें जनता को धमकाने की जरूरत क्या है. इस बार जनता को धमकी देने से नहीं चलेगा. हालांकि मंत्री ब्रिज किशोर बिंद ने इस वायरल वीडियो पर कहा कि हमने अपने क्षेत्र में काफी विकास किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष टेंपर करके बातों को बोल रहा है. मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है, मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं. अगर मेरी बातें किसी को बुरा लगता है तो हम क्या करें. मैं किसी को धमका नहीं रहा हूं. मैंने सच्चाई को लोगों को बतायी है. मैं चैनपुर विधानसभा के किस गांव में बोला हूं यह नहीं पता, लेकिन मैंने यह बातें बोली है यह याद है.