कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के जरिए सालों से सभी को हंसाते आ रहे हैं। शादी के बाद वह पूरी तरह फैमिली मैन बन चुके हैं। साल 2023 की शुरुआत होते ही कपिल को जैसे ही वक्त मिला वह पूरे परिवार के साथ अमृतसर निकल गए। कपिल पत्नी गिन्नी चतरथ, बेटी अनायरा और बेटे त्रिशान को लेकर रवाना हुए। अमृतसर पहुंचने पर यहां उन्होंने अपने उन दिनों को याद किया जब वह स्कूल कॉलेज मे पढ़ते थे। उन्होंने अमृतसर के अपने दोस्तों और करीबी लोगों से मुलाकात की।
छोले भटूरे का लिया आनंद
कपिल शर्मा ने गुरुवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस वेकेशन की झलक दिखाई है। कपिल सबसेसपहले परिवारके साथफ्लाइट लेने के लिए रवाना होते हुए दिखते हैं। अमृतसर पहुंचने पर वह सबसे पहले स्वर्ण मंदिर जाते हैं। इसक बाद एक रेस्टोरेंट में उन्होंने छोले भटूरे खाए। वह हिंदू कॉलेज गए जहां से उन्होंने पढ़ाई की। इसके बाद हवली नाम की जगह पहुंचे।
View this post on Instagram
फैन्स के कमेंट्स
कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा कॉलेज, मेरा विश्वविद्यालय, मेरे टीजर, मेरे दोस्त, मेरा परिवार, मेरा शहर, खाना, अनुभव, पवित्र मंदिर स्वर्ण मंदिर, आशीर्वाद के लिए धन्यवाद बाबा जी।‘ फैन्स उनके वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मेरी पसंदीदा जगह। एक फैन ने कमेंट किया, लव यू सर, आप मेरे फेवरेट हैं। एक ने कमेंट किया, पंजाब दा शेर कपिल शर्मा। एक ने लिखा, मुझे लगता है कि आप दिन ब दिन हैंडसम होते जा रहे हैं।‘
कपिल ने 12 दिसंबरर 2018को जालंधरर में गिन्नी चतरथ से शादी की। दिसंबर 2019 में उनकी बेटी अनायरा और 2021 त्रिशान का स्वागत किया।