ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन कहा जाती है और अक्सर सोशल मीडिया पर वह अजीबोगरीब कपड़े पहनती है जिसकी वजह से लोग काफी उन्हें ट्रोल करते हैं. कभी उर्फी जावेद ब्लड की बनी ड्रेस तो कभी किसी सिम की बनी ड्रेस पहन लेती हैं ऐसा करने से लोग अक्सर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं और लोगों को लगता है कि उर्फी जावेद सच में पागल है.
कुछ समय पहले उर्फी जावेद ने कहा था कि वह अजीबोगरीब कपड़े पहनना छोड़ देगी और अब ऐसे कपड़े से दूर रहेगी लेकिन एक बार फिर से उर्फी जावेद में वही काम किया है और उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अतरंगी कपड़े पहन लिया है.
सतरंगी ड्रेस में उर्फी जावेद बेहद हॉट और कुल लग रही हैं और उनकी हॉटनेस देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. इस बार ऊर्फी जावेद शिवलिंग अंदाज में रेड लेदर आउटफिट में नजर आ रही है.
उर्फी जावेद ने फोटो में प्लेट वाली कोट पहन रखी है. लेदर के छोटे से टुकड़े से उन्होंने अपने गर्दन को ढका हुआ है जिस पर एक जीप भी लगी है. उर्फी जावेद की चोटी पर लोगों का ध्यान जा रहा है और लोग उनकी छोटी देखकर काफी हंस रहे हैं.
The post नहीं सुधरी ऊर्फी जावेद:एक बार फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया है ऐसी तस्वीरें कि लोग हो गए गुस्सा,उर्फी की चोटी पर टिकी लोगों की निगाहें first appeared on Bihar News Now.