अगले चार पांच दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
इन जिलों के अलावा बुंदेलखंड में छिटपुट बारिश के आसार हैं. प्रदेश के बाकी सभी जिलों में बारिश की संभावना फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है. हां यह जरूर है कि बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. वैसे तो ज्यादातर जिलों में धूप खिलेगी लेकिन बादलों की आवाजाही से थोड़ी राहत मिल सकती है. सभी जिलों में तापमान में बहुत बढ़ोतरी तो नहीं होगी, लेकिन उमस का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी. प्रदेश में ज्यादा बारिश की कोई संभावना फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है.
सोमवार को यहां हुई बारिशबारिश के लिहाज से सोमवार का दिन भी सामान्य रहा. वैसे तो कुल 7 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश दर्ज की लेकिन उसकी मात्रा बहुत कम रही. गोरखपुर और उरई में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. दोनों ही जगहों पर 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा नजीबाबाद और मुजफ्फरनगर में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. गाजीपुर, बहराइच और कानपुर में एक मिमी से कम ही बारिश दर्ज की गई.