सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने एक नया फीचर ‘ट्विटर सर्किल’ पेश किया है. इसके जरिये उपयोगकर्ता 150 लोगों तक के छोटे समूह के साथ अपने विचार साझा कर सकते हैं. ट्विटर ने मई, 2022 में आईओएस, एंड्रॉयड और वेब पर सीमित संख्या में लोगों के साथ ट्विटर सर्किल सुविधा का परीक्षण शुरू किया था.
ट्विटर ने कहा कि सफल परीक्षण के बाद इस सुविधा को वैश्विक स्तर पर शुरू कर दिया गया है. कंपनी ने कहा, यह नयी सुविधा उपयोगकर्ताओं को अपनी ‘टाइमलाइन’ पर सभी से बात करने का विकल्प छोड़े बिना अपने ‘फॉलोअर्स’ के साथ गहरे संबंध बनाने में मदद करेगी.
Twitter ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये Twitter Circle फीचर के ग्लोबल रोलआउट की जानकारी दी है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने बताया है कि ट्विटर सर्कल के तहत किया गया ट्वीट केवल सर्कल में मौजूद यूजर्स ही देख सकेंगे.
बता दें, फिलहाल आप अपने सर्कल में 150 लोगों को ही ऐड कर सकते हैं. आप तय कर सकते हैं कि आप किन लोगों को अपने सर्कल में ऐड करना चाहते हैं. बताते चलें कि यह फीचर इंस्टाग्राम के ‘क्लोज फ्रेंड्स’ जैसा ही है.
(इनपुट : भाषा)