होमझारखंड40 साल की उम्र में दूसरी बार दुल्हन बनी टीवी जगत की...

40 साल की उम्र में दूसरी बार दुल्हन बनी टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर,दुल्हन के जोड़े में लगी बेहद खूबसूरत

दलजीत कौर टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री है और उन्होंने अपने कई अच्छे सीरियल में काम करने की बदौलत बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस प्यार को क्या नाम दूं काला टीका और कई बड़े सीरियल में काम करके दलजीत कौर ने भारत के घर-घर में अपनी बड़ी पहचान बना दिया।

दलजीत कौर की पहली शादी बिग बॉस के कंटेस्टेंट शलीन भनोट से हुई थी लेकिन 4 साल के बाद ही दोनों की शादी टूट गई. शालीन भनोट और दलजीत कौर की शादी तो टूट गई लेकिन शालीन और दलजीत का जो बेटा जेडन है वह शालीन भनोट की पत्नी दलजीत कौर के साथ ही रहता है.

images 2023 03 18T185410.249

 

शालीन भनोट के साथ शादी टूटने के सालों बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस को प्यार हुआ और इस बार उन्होंने अपनी सच्ची मोहब्बत के साथ सात फेरे लिए हैं. दलजीत कौर की शादी के खास मौके पर उनकी कई दोस्त नजर आई.

images 2023 03 18T185354.815

बता दें कि दलजीत कवर एक बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधी है. बहुत जल्द जीत कर भी देश में शिफ्ट हो जाएगी और वह वहीं पर अपने पति के साथ जिंदगी बिताने वाली है.

images 2023 03 18T185402.027

अब तो बता दे कि उनके पति निखिल पटेल की भी पहले तलाक हो चुकी है और निखिल पटेल अपने बेटियों के परमिशन के बाद दूसरी शादी दलजीत कौर के साथ करने वाले हैं. फिलहाल वह अफ्रीका में शिफ्ट होने वाली है उसके बाद यूके में अपनी दुनिया हमेशा के लिए दलजीत कौर बसा लेंगे.

 

The post 40 साल की उम्र में दूसरी बार दुल्हन बनी टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर,दुल्हन के जोड़े में लगी बेहद खूबसूरत first appeared on Bihar News Now.

Most Popular