होमझारखंडटीवी जगत की किन्नर बहू के देसी अंदाज में जीता सबका दिल,चूल्हे...

टीवी जगत की किन्नर बहू के देसी अंदाज में जीता सबका दिल,चूल्हे पर बना रही है खाना,गांव में परिवार के साथ बिता रही है समय

रुबीना दिलैक को टीवी जगत की छोटी बहू और किन्नर बहू के नाम से जाना जाता है. आज रुबीना दिलैक टीवी जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर बहुत बड़ा नाम हासिल कर लिया है.

आपको बता दें कि अपने दमदार एक्टिंग की वजह से रूबीना दिलाईक आज टीवी जगत का बहुत बड़ा नाम बन गई है. रुबीना अक्सर अपनी तस्वीरों से सबका दिल जीत लेती है.

images 2023 03 21T113237.096

अभी कुछ समय पहले रुबीना ने अपने गांव की छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. लाइमलाइट की दुनिया से दूर होकर रुबीना दिलैक अपनी मां बहन और पूरे परिवार के साथ गांव में काफी सादा जीवन बिता रही है.

images 2023 03 21T113259.470

रुबीना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और उन्हें जब भी काम से फुर्सत मिलता है अपने गांव चली जाती है और वहां गांव में सादगी भरी जिंदगी बिताती है.

रुबीना गांव मेरा घर चूल्हे पर खाना बनाते हुए नजर आए और साथ ही साथ अपने परिवार के साथ वह छुट्टियां एंजॉय करती हुई नजर आ रही है.

rubina 4 1

रूबीना दिलाईक की ट्रेडिशनल ड्रेस में और मांग में भर सिंदूर वाली फोटो देखकर फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. बता दे कि कुछ समय पहले उनकी बहन ज्योतिका की शादी थी और इसीलिए वह गांव गई थी शादी के बाद वह गांव में रहकर ही काफी समय बिता रही है और हिमाचल के ट्रेडीशन में डाली हुई नजर आ रही है.

The post टीवी जगत की किन्नर बहू के देसी अंदाज में जीता सबका दिल,चूल्हे पर बना रही है खाना,गांव में परिवार के साथ बिता रही है समय first appeared on Bihar News Now.

Most Popular