होमझारखंडआज शादी के बंधन में बंध जाएंगी स्मृति ईरानी की बेटी, 500...

आज शादी के बंधन में बंध जाएंगी स्मृति ईरानी की बेटी, 500 साल पुराने इस किले में होगी शादी

राजस्थान की धरती पर एक बार फिर से हाई प्रोफाइल शादी होने वाली है। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी की बेटी साथ मेरी रानी आज शादी के बंधन में बंधने वाली है। आपको बता दें कि नागौर के किले में स्मृति ईरानी की बेटी की शादी होने वाली है।

images 2023 02 09T084740.553

कनाडा के रहनेवाले अर्जुन भल्ला के साथ आज स्मृति ईरानी की बेटी शादी करेगी। पहले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी राजस्थान के एक किले में शादी रचा ली थी।

images 2023 02 09T084658.348

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी की बेटी की शादी आज जोधपुर के पास नागौर जिले में स्थित सौदा 16 वीं सदी के खीमसर फोर्ट में होगा। इस शादी में परिवार के कुछ खास सदस्य और रिश्तेदार शामिल होंगे।

1585207 nagaur fort2

बता दे कि खीमसर किला बेहद सुंदर है और यह बालू के टीले से गिरा हुआ है। यह राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खीमसर का धरोहर होटल। आपको बता दें कि इसमें थी रानी रानी रानी जुबिन ईरानी समेत सभी परिवार वाले सारी में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।

images 2023 02 09T084610.866

खिमसर फोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक सभी मेहमानों का लिस्ट तैयार कर लिया गया है। स्मृति ईरानी की बेटी की शादी में मात्र 50 लोग शामिल होंगे। साल 2021 में दोनों ने सगाई की थी। बुधवार को मेहंदी और हल्दी का रसम हो गया है साथ ही साथ शादी को यादगार बनाने के लिए सभी तरह के उपाय किए गए हैं। इस किले को 1523 में बनाया गया था।

Most Popular