होमझारखंडआज सिद्धार्थ-क्यारा बंध जाएंगे शादी के बंधन मे,देखे शादी की खबसूरत तस्वीरें

आज सिद्धार्थ-क्यारा बंध जाएंगे शादी के बंधन मे,देखे शादी की खबसूरत तस्वीरें

सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आपको बता दें कि दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है और राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में आज दोनों की शादी होने वाली है. दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं और काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

 

images 2023 02 07T112655.520

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूजे के हो जाएंगे
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूजे के हो जाएंगे
विरल बनाने की सरल हो रही पोस्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की शादी को कवर करने के लिए बस सूर्यगढ़ पैलेस के लिए रवाना हो चुके हैं. इस पोस्ट पर सूर्यगढ़ पैलेस के ऑफिशयल अकाउंट से कमेंट किया गया है कि सी यू सून. इसका मतलब साफ है कि जल्द ही कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूजे के हो जाएंगे.

 

सूर्यगढ़ पैलेस की कुछ इनसाइड तस्वीरें वायरल

बता दें कि कपल जहां पर शादी कर रहे हैं, वह पैलेस बेहद ही आलीशान है. उसकी तस्वीरें देखकर आप दंग रह जाएंगे. राजस्थान में रजवाड़ों की शान के बारे में तो आपने सुना ही होगा. हालांकि आप इस शादी में शामिल तो नहीं हो सकते हैं लेकिन हम आपको इस सूर्यगढ़ पैलेस की कुछ इनसाइड तस्वीरें जरूर दिखाएंगे. इन्हें देखकर आप समझ जाएंगे कि यह शादी कितनी महंगी होने वाली है.1580580 a91a82d2 a562 4489 9957 32113523f500

 

सिद्धार्थ और कियारा की शाही शादी के लिए यहां पर लगभग 84 कमरे बुक किए गए हैं. इसकी हर एक चीज रजवाड़ी फील देती है. जानकारी के अनुसार कमरों का खर्चा करीब डेढ़ लाख तक का है. वैसे तो पूरा का पूरा सूर्यगढ़ पैलेस बेहद आलीशान है लेकिन इस महल का सबसे खास और महंगा थार हवेली का है.

images 2023 02 07T112856.586

ऊंटों की सवारी का इंतजाम भी किया गया

बता दें कि शानदार आलीशान पैलेस में अंदर यह स्विमिंग पूल भी है. साथ ही वहां पर तीन कमरे भी हैं. खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा चाहते हैं कि शादी में जो भी मेहमान शामिल हों, उन्हें इस पैलेस की हर चीज का आनंद जरूर मिलना चाहिए. इसके लिए यहां पर ऊंटों की सवारी का इंतजाम भी किया गया है.

 

Most Popular