

सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आपको बता दें कि दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है और राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में आज दोनों की शादी होने वाली है. दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं और काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूजे के हो जाएंगे
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूजे के हो जाएंगे
विरल बनाने की सरल हो रही पोस्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की शादी को कवर करने के लिए बस सूर्यगढ़ पैलेस के लिए रवाना हो चुके हैं. इस पोस्ट पर सूर्यगढ़ पैलेस के ऑफिशयल अकाउंट से कमेंट किया गया है कि सी यू सून. इसका मतलब साफ है कि जल्द ही कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूजे के हो जाएंगे.
सूर्यगढ़ पैलेस की कुछ इनसाइड तस्वीरें वायरल
बता दें कि कपल जहां पर शादी कर रहे हैं, वह पैलेस बेहद ही आलीशान है. उसकी तस्वीरें देखकर आप दंग रह जाएंगे. राजस्थान में रजवाड़ों की शान के बारे में तो आपने सुना ही होगा. हालांकि आप इस शादी में शामिल तो नहीं हो सकते हैं लेकिन हम आपको इस सूर्यगढ़ पैलेस की कुछ इनसाइड तस्वीरें जरूर दिखाएंगे. इन्हें देखकर आप समझ जाएंगे कि यह शादी कितनी महंगी होने वाली है.
सिद्धार्थ और कियारा की शाही शादी के लिए यहां पर लगभग 84 कमरे बुक किए गए हैं. इसकी हर एक चीज रजवाड़ी फील देती है. जानकारी के अनुसार कमरों का खर्चा करीब डेढ़ लाख तक का है. वैसे तो पूरा का पूरा सूर्यगढ़ पैलेस बेहद आलीशान है लेकिन इस महल का सबसे खास और महंगा थार हवेली का है.
ऊंटों की सवारी का इंतजाम भी किया गया
बता दें कि शानदार आलीशान पैलेस में अंदर यह स्विमिंग पूल भी है. साथ ही वहां पर तीन कमरे भी हैं. खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा चाहते हैं कि शादी में जो भी मेहमान शामिल हों, उन्हें इस पैलेस की हर चीज का आनंद जरूर मिलना चाहिए. इसके लिए यहां पर ऊंटों की सवारी का इंतजाम भी किया गया है.