होमझारखंडअपना प्यार पाने के लिए हर दहलीज लांग गए यह नेता, वैलेंटाइन...

अपना प्यार पाने के लिए हर दहलीज लांग गए यह नेता, वैलेंटाइन डे पर जानिए तेजस्वी यादव सहित इन नेताओं की लव स्टोरी

प्यार का महीना चल रहा है ऐसे में कई नेताओं की लव स्टोरी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन लव स्टोरी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित उत्तर प्रदेश के मुख्य नेता अखिलेश कुमार यादव की लव स्टोरी भी देखने को मिल रही है।

आज हम आपको वैलेंटाइन डे के अवसर पर कुछ खास नेताओं की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए जाति धर्म के सभी बंधन को तोड़ दिया।

तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव बिहार के बहुत ही फेमस नेता हैं और उन्होंने भी लव मैरिज किया है. अर्थ बता दे कि तेजस्वी यादव ने रेचल से शादी किया है और अब बहुत ही खुशी खुशी के साथ दोनों ने अपना घर बसा लिया है. तेजस्वी यादव की पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत है और बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड है.

अखिलेश यादव एंड डिंपल यादव-

IMG 20230212 WA0225

अखिलेश यादव की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है और उन्होंने डिंपल यादव से शादी करने के लिए हर हद पार कर दिया था। अखिलेश यादव को जब डिंपल से प्यार हुआ तब मुलायम सिंह यादव को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। लेकिन इस प्रेम कहानी को सफल करने में अमर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी –

IMG 20230212 WA0230

स्मृति ईरानी का नाम पहले इसमें थी मल्होत्रा था 1998 में वह मुंबई आई है और उनकी मुलाकात जुबिन से हुई। हालांकि जुबिन ईरानी पहले से शादीशुदा थे फिर भी स्मृति ईरानी ने उनका हाथ थामा।

अपर्णा यादव और प्रतीक यादव-

IMG 20230212 WA0229

अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की मुलाकात एक बर्थडे पार्टी में हुई और वहां से इनके परिवार वालों को भी इनके ललित चोरी के बारे में पता चला। बाद में परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी कर दी गई।

इंदिरा गांधी फिरोज गांधी-

IMG 20230212 WA0226

इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति की बहुत बड़ी नेता है और इंदिरा गांधी फिरोज गांधी की लव स्टोरी भारतीय राजनीति की सबसे चर्चित लव स्टोरी है। जवाहरलाल नेहरु या शादी नहीं होने देना चाहते थे लेकिन महात्मा गांधी के हस्तक्षेप के बाद उनकी शादी के लिए जवाहरलाल नेहरू मांगे थे।

The post अपना प्यार पाने के लिए हर दहलीज लांग गए यह नेता, वैलेंटाइन डे पर जानिए तेजस्वी यादव सहित इन नेताओं की लव स्टोरी first appeared on Bihar News Now.

Most Popular