होमझारखंडइस तरह शुरू हुई थी IAS सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी,Velentine...

इस तरह शुरू हुई थी IAS सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी,Velentine Day पर जाने सृष्टि जयंत देशमुख की लव की लवलाइफ के बारे मे

आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख और उनके फल पर नागार्जुन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और सोशल मीडिया पर उनके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं। बता दे कि दोनों को बेस्ट कपल कहा जाता है और दोनों के फोटोस को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद करते हैं और प्यार देते हैं।

आज हम आपको वैलेंटाइन डे के अवसर पर सृष्टि जयंत देशमुख के लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कैसे शुरू हुई थी सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी –

images 2023 02 14T124355.644

आईएएस सृष्टि देशमुख ने साल 2018 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. उन्होंने इसमें 5वीं रैंक हासिल की थी. सोशल मीडिया पर उनके 20 लाख फॉलोअर्स हैं. उनकी सक्सेस स्टोरी युवाओं के लिए काफी इंस्पायरिंग है. उन्होंने महिला उम्मीदवारों में टॉप किया था . सबसे खास बात है कि आईएएस सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान शुरू कर दी थी.

images 2023 02 14T124330.747

सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने बैचमेट IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से लव मैरिज की है. इन दोनों की मुलाकात सिविल सर्विस ट्रेनिंग अकादमी LBSNAA यानी लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. इन दोनों ने एक-दूसरे को करीब ढाई साल तक डेट किया था. 2 अगस्त 2021 को सगाई करने के बाद 24 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी कर ली थी. इनकी वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

images 2023 02 14T124325.629

सृष्टि जयंत देशमुख मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं. उनके पति नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटका के रहने वाले हैं. दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में हुई थी. इसी दौरान उनके बीच की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. इसके बाद सृष्टि को एमपी कैडर आवंटित हुआ था जबकि नागार्जुन बी गौड़ा को कर्नाटका कैडर मिला था (IAS Srushti Deshmukh Posting). सृष्टि से शादी के बाद नागार्जुन भी ट्रांसफर करवाकर मध्य प्रदेश आ गए थे

The post इस तरह शुरू हुई थी IAS सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी,Velentine Day पर जाने सृष्टि जयंत देशमुख की लव की लवलाइफ के बारे मे first appeared on Bihar News Now.

Most Popular