होमझारखंडबिल्कुल करिश्मा कपूर की तरह दिखती है यह लड़की,तस्वीरें देखकर फर्क नहीं...

बिल्कुल करिश्मा कपूर की तरह दिखती है यह लड़की,तस्वीरें देखकर फर्क नहीं कर पाएंगे आप,देखे यहां

करिश्मा कपूर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत की बदौलत बहुत बड़ा नाम हासिल किया है. सबको बता देगी करिश्मा कपूर के जैसी दिखने वाली एक लड़की की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप बिल्कुल फर्क नहीं पढ़ पाएंगे क्या करिश्मा है या कोई और.

करिश्मा कपूर की हमशक्ल पाकिस्तान की रहने वाली है और इनका नाम हिना खान है. हिना हूबहू करिश्मा कपूर जैसी दिखती हैं.

IMG 20230323 001632

द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने बताया था कि उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक है और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने डबस्मैश वीडियो बनाना शुरू किया था. बाद में वो टिक-टॉक वीडियो पर एक्टिंग करने लगी थीं.

IMG 20230323 001621

हिना करिश्मा कपूर के लुक में ही अक्सर अपनी रील्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उन्हें देखकर हर कोई धोखा खा जाता है और उन्हें करिश्मा कपूर ही समझने लगता है.हिना करिश्मा की फिल्मों के डायलॉग और सॉन्ग पर वीडियो बनाती हैं जो काफी वायरल हो जाते हैं.

IMG 20230323 001611 scaled

तस्वीरों में हिना एक दम करिश्मा कपूर ही लगती हैं. बालों से लेकर मेकअप तक हिना पूरा करिश्मा के लुक में ही वीडियो या तस्वीरें शेयर करती हैं.लोलो की तरह दिखने और उन्ही की तरह एक्टिंग करने पर लोग उन्हें करिश्मा कपूर ही बुलाने लगे हैं.

IMG 20230323 001600

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर हिना खान की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.करिश्मा की तरह हूबहू दिखने की वजह से हिना खान एक बार काफी सुर्खियों में भी रही थीं.

The post बिल्कुल करिश्मा कपूर की तरह दिखती है यह लड़की,तस्वीरें देखकर फर्क नहीं कर पाएंगे आप,देखे यहां first appeared on Bihar News Now.

Most Popular