काजल राघवानी भोजपुरी के दुनिया का बहुत बड़ा नाम है और आज के समय में काजल राघवानी भोजपुरी के दुनिया में छा गई है. आपको बता दें कि काजल राघवानी बिहार की नहीं बल्कि गुजरात की रहने वाली है और एक समय ऐसा था जब काजल राघवानी को भोजपुरी बोलने भी नहीं आता था.
एक समय में काजल राघवानी को भोजपुरी बोलने नहीं आता था लेकिन आज काजल राघवानी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई है. काजल राघवानी की मां ने बताया कि काजल राघवानी 11 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू कर ली थी.
उनकी मां ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि काजल का भोजपुरी फिल्मों में आना महज एक संयोग था। साल 2011 में विपुल शाह के बुलावे पर काजल मुंबई एक फोटोशूट के लिए पहुंची थी, जहां उनकी मुलाकात भोजपुरी फिल्म डायरेक्ट अजय कुमार ओझा से हुई।
वहां अजय कुमार ओझा को काजल पसंद आई और उन्होंने अपनी भोजपुरी फिल्म ‘सुगना’ से उन्हें लॉन्च किया। इसके बाद 2013 में आदित्य ओझा के साथ उनकी फिल्म ‘रिहाई’ आई। दोनों फिल्मों के बाद काजल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो देखते ही देखते भोजपुरी सिनेमा की स्टार बन गईं। काजल राघवानी का नाम सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ भी जुड़ता रहा है।
The post भोजपुरी बोलने में भी होती थी परेशानी,11 साल की उम्र में किया डेब्यू,जानिए कैसे गुजरात की काजल राघवानी बनी भोजपुरी दुनिया की क्वीन first appeared on Bihar News Now.