होमझारखंडऐड सूट के दौरान शुरू हुई थी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा...

ऐड सूट के दौरान शुरू हुई थी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी,कई उतार-चढ़ाव के बाद भी दोनों ने नहीं छोड़ा एक दूसरे का साथ

विराट कोहली क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा नाम है और विराट कोहली अनुष्का शर्मा को तो एक आदर्श कपल भी कहा जाता है। आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी।

 

images 2023 02 09T133603.270

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव स्टोरी जिस समय शुरू हुई थी उसके बाद उनके जिंदगी में कितने सारे उतार-चढ़ाव है। लेकिन विराट और अनुष्का ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा बल्कि एक दूसरे का हिम्मत बनकर हर कदम पर एक दूसरे का साथ निभाया।

images 2023 02 09T133623.078

बता दे कि आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं और उनके बेटी का नाम वामीका कोहली है। विराट और अनुष्का की लव स्टोरी में एक ऐसा समय आया था जब विराट और अनुष्का का रिश्ता टूटते टूटते रह गया था। आपको बता दें कि कितने सारे उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा और एक दूसरे का साथ निभाने का फैसला किया।

images 2023 02 09T133555.146

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात बेहद ही दिलचस्प थी। यह दोनों साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान सेट पर मिले थे। विराट कोहली ने इंटरव्यू में बताया था कि अनुष्का से पहली मुलाकात में वह काफी घबराए हुए थे और अपनी घबराहट को खत्म करने और अनुष्का से बातचीत करने के लिए उन्होंने एक जोक मारा था। दरअसल एड शूट के दौरान अनुष्का विराट से लंबी लग रही थीं तो क्रिकेटर ने कह दिया था, “आपको नहीं लगता की आपने बहुत ऊंची हील्स पहनी हैं। विराट कोहली की यह बात सुनकर अनुष्का शर्मा को गुस्सा आ गया था और उन्होंने कहा था, “एक्सक्यूज मी।” अनुष्का के ऐसे रिएक्शन के बाद अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।

Most Popular