होमझारखंडआसान नहीं था राजपाल यादव का बॉलीवुड तक पहुंचने का सफर,दर्जी का...

आसान नहीं था राजपाल यादव का बॉलीवुड तक पहुंचने का सफर,दर्जी का काम करके घर चलाते थे कॉमेडियन,जाने कैसे बदली किस्मत

राजपाल यादव एक मशहूर कॉमेडियन है और उन्हें बॉलीवुड के कई बड़े फिल्मों में कॉमेडी करते हुए देखा गया है. अब तो बता दे कि राजपाल यादव जब भी किसी फिल्म में देखते हैं तो लोगों को खूब हंसाते हैं और लोग उन्हें एक कॉमेडियन के रूप में खूब पसंद करते हैं.

लेकिन मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव का यहां तक पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत सारे मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और तब जाकर राजपाल यादव एक बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन बने.

images 2023 03 21T101327.130

आपको बता दें कि राजपाल यादव एक समय में दर्जी का काम करते थे और जो भी पैसे आते थे उससे वह अपना घर चलाते थे. राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था.

images 2023 03 21T101228.591

आज तो उनके पास करोड़ों की दौलत है लेकिन एक समय था जब उनकी हालत बेहद खराब थी. उनके सर पर पक्की छत नहीं थी इतना कुछ होने के बाद भी राजपाल यादव के पिता ने उन्हें अच्छे स्कूल में पढ़ाया और राजपाल यादव के जुनून का नतीजा था कि उन्होंने पढ़ लिखकर अच्छा मुकाम हासिल किया है.

आपको बता दें कि उन्होंने टेलर का काम शुरू किया और अपने परिवार और पिता के सपोर्ट में उन्होंने ऑडियंस क्लॉथ फैक्ट्री में टेलरिंग से अप्रेंटिस का कोर्स किया और टेलर बन गए. लेकिन टेलर की नौकरी में उन्हें सुकून नहीं मिलता था क्योंकि उन्हें एक्टर बनने का शौक था और यही एक्टर बनने का शौक आज उनको इतना आगे तक ले कर आया.

images 2023 03 21T101215.248

आपको बता दें कि यहां पर उन्हें दर बदर की ठोकरें खानी पड़ी लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कभी-कभी तो ऐसा होता था कि उनके पास और टू का किराया देने का भी पैसा नहीं रहता था. लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की ठान ली और वह अब बहुत बड़े कॉमेडियन बन चुके हैं.

The post आसान नहीं था राजपाल यादव का बॉलीवुड तक पहुंचने का सफर,दर्जी का काम करके घर चलाते थे कॉमेडियन,जाने कैसे बदली किस्मत first appeared on Bihar News Now.

Most Popular