होमझारखंडIPS बनकर डीजीपी पिता को बेटी ने किया सैल्यूट तो छलक उठे...

IPS बनकर डीजीपी पिता को बेटी ने किया सैल्यूट तो छलक उठे पिता के आंसू,बेटी को वर्दी में देख गर्व से चौड़ा हुआ पिता का सीना

कहते हैं ना कि जब कोई बच्चा बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेता है तो उस सबसे ज्यादा खुशी उसके मां-बाप को होती ह . बच्चा की कामयाबी मां बाप का सपना होता है और मां बाप अपने बच्चे की कामयाबी के लिए लगातार संघर्ष करते रहते हैं।

कोई भी मां बाप चाहता है कि उनका बच्चा उनसे ज्यादा कामयाब बने और इसके लिए मां-बाप लगातार मेहनत करते रहते हैं। असम से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसको देखने के बाद हर किसी की आंखों से आंसू छलक उठे हैं और यह गर्व का मोमेंट हर कोई बेहद ही नजदीकी से महसूस कर रहा है।

images 2023 02 16T182525.744

असम के डीजीपी की बेटी ऐश्वर्या शर्मा आईपीएस ऑफिसर बन कर जब अपने पिता को सैल्यूट की तो यह नजारा देखकर हर कोई गौरवान्वित हो गया और हर किसी के आंखों से आंसू छलक उठे।

images 2023 02 16T182451.751

असम के डीजीपी जीपी सिंह द्वारा शेयर की गई क्लिप में पुलिस की वर्दी में बेटी अपने पिता को सलामी देती दिख रही है. डीजीपी जीपी सिंह के मुस्कुराते हुए चेहरे पर गर्व की भावना साफ दिखलाई दे रही है. इसके बाद वह खुद भी उसे वापस सलाम करते हैं. भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ऐश्वर्या सिंह ने 11 फरवरी को हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) से पास आउट किया.

dgp one one 202302258893

वीडियो देखने के बाद कई ऑफिसर्स ने की तारीफ

वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इस क्लिप को ट्विटर पर 2.6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. बेटी के हावभाव को देखकर कई ब्यूरोक्रेंट्स और नेटिजन्स ने खूब प्रशंसा की. असम के स्पेशल डीजीपी हरदी सिंह ने लिखा, “क्या शानदार पल है! दिल को छू लेने वाला! रब राखा!” भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुबोध यादव ने लिखा, “इससे बड़ा गर्व का क्षण हो ही नहीं सकता. उन्हें इसे पाने का सौभाग्य मिला. बधाई हो!” भारतीय वन सेवा अधिकारी (IFS) ने कमेंट में लिखा, “यह एक गर्व का क्षण है सर . @aishwarya_ips को शुभकामनाएं.”

The post IPS बनकर डीजीपी पिता को बेटी ने किया सैल्यूट तो छलक उठे पिता के आंसू,बेटी को वर्दी में देख गर्व से चौड़ा हुआ पिता का सीना first appeared on Bihar News Now.

Most Popular