

रामायण के श्री राम याद होंगे। आपको बता दें कि रामायण सीरियल से उन्होंने बहुत ही खास पहचान बनाई है और आज भी लोग उनकी बेहद इज्जत करते हैं। आपको बता दें कि अरुण गोविल का परिवार बहुत ही सादगी से जिंदगी जीता है और उनके एक्टिंग के क्षेत्र से होने के बाद भी उनके बच्चे एक टीम के क्षेत्र से दूरी बनाकर रखते हैं।
अरुण गोविल की एक बेटी है जिनका नाम सोनीका का गोविल है और वह काम करती है और अपने पापा के इंडस्ट्री के होने के बाद भी वह इंडस्ट्री में इंटरेस्ट नहीं रखती बल्कि वह नौकरी करती हैं।
सोनिका गोविल ने University of Westminster से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.सोनिका गोविल ने पिता के एक्टिंग लाइन में होने के बावजूद एक्टिंग से दूरियां बना रखी हैं. सोनिका अपनी लाइफ को पर्सनल रखना ज्यादा पसंद करती हैं.
अरुण गोविल के दो बच्चे हैं, एक बेटा और बेटी. बेटे की शादी हो चुकी है और बेटी अपनी पढ़ाई पूरी कर जॉब कर रही हैं.सोनिका इन दिनों मुंबई में माइंड शेयर कंपनी में बतौर प्लानिंग एग्जीक्यूटिव जॉब करती हैं, यहां वो साल 2016 से नौकरी करती हैं.
इसके अलावा सोनिका कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं. सोनिका अपने पापा अरुण गोविल को बहुत प्यार करती हैं.सोनिका इस फोटो में सेल्फी पोज देती दिख रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सोनिका को पार्टी करने का बहुत शौक है.
सोनिका अक्सर अपने पापा के साथ पोज़ देती हुई नजर आ जाती हैं. इस फोटो में भी सोनिका के साथ उनके पापा नजर आ रहे हैं.