आज देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने शिक्षकों को याद किया है। इसके साथ ही उन्होंने टीचर्स के प्रति अपना सम्मान और आभार व्यक्त किया है। अजय देवगन, सोनू सूद, शिल्पा शेट्टी, मनोज बाजपेयी और अन्य सितारों ने टीचर्स डे पर खास पोस्ट शेयर की है।
अजय देवगन ने फोटो शेयर की है, जिसमें वह कैमरा हैंडल करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”शिक्षक दिवस पर, मैं कैमरे को सलाम करता हूं। मुझे एहसास हुआ कि हर बार जब मैं इसके पीछे हूं, तो मैंने कुछ नया सीखा है। यह एक सतत प्रक्रिया है।”
कंगना ने अपने बचपन की फोटो पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, ”यह तस्वीर क्लास 1 है जब एनुअल डे हुआ था। मुझे लगता है, हमने पहाड़ी नट्टी परफॉर्म किया था और हमें टीचर्स ने गिफ्ट दिए थे। इसलिए कई महान शिक्षकों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मेरे जीवन को जोड़ा है।’ सभी को मेरा हार्दिक आभार।”
This picture is from annual day in class 1st I think, we performed pahadi Natti and got gifts from our teachers, so many great teachers have added to my life directly or indirectly, my heartfelt gratitude to everyone #HappyTeachersDay2020 pic.twitter.com/bpeVJeaSwW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2020
सोनू सूद ने टीचर्स डे पर अपनी मां को याद किया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”तेरे ही दिखाए रास्ते पर निकला हूं मां। मंजिल दूर है लेकिन मिलेगी जरूर।”
बिपाशा बसु ने लिखा, शिक्षकों को धन्यवाद हैप्पी टीचर्स डे। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने अपनी टीचर राधा की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”आप उस इंसान को धन्यवाद कैसे कह सकते हैं जिसने आपको आकार दिया हो? वास्तव में हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों का आभार शब्दों में व्यक्त करना सही नहीं होगा।”
I bow down in front of all my teachers who taught me not only the words numbers and books but also gave a wisdom to love each and every human and the Mother Earth!! प्रणाम आप सबको !! नमन !!🙏🙏🙏🙏 happy teachers day!!!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 5, 2020
मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा, ”मैं अपने सभी शिक्षकों के सामने सिर झुकाता हूं, जिन्होंने न सिर्फ मुझे शब्द, नंबर्स और किताबें पढ़ना सिखाया बल्कि हर मनुष्य और धरती मां को प्यार करने की समझ दी। प्रणाम आप सबको नमन। हैप्पी टीचर्स डे।”