बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की शादी को लेकर बरेली दरगाह के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान देकर अलग बहस खड़ी कर दी है।मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि शरीयत के अनुसार स्वरा भास्कर और फहाद की शादी गैर इस्लामी है। इस वजह से दोनों के बीच का संबंध रेप की कैटेगरी में आएगा। इससे पहले वो कह चुके हैं कि स्वरा भास्कर इस्लाम कबूल करें तभी उनका निकाह जायज माना जाएगा।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी शादी के बाद से लगातार सुर्खियां में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमद से शादी की है। उनकी शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर स्वरा और फहाद को लेकर चार्चाएं तेज हो गई है। कुछ ट्विटर यूजर्स स्वारा भास्कर के पुराने ट्वीट शेयर कर उनकी शादी को ट्रोल करने लगे तो कोई तो कुछ उनकी शादी को लव जिहाद से जोड़कर बताने लगे। इस बीच इन दोनों की शादी को लेकर बरेली दरगाह के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान देकर अलग बहस खड़ी कर दी है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि शरीयत के अनुसार स्वरा भास्कर और फहाद की शादी गैर इस्लामी है। इस वजह से दोनों के बीच का संबंध रेप की कैटेगरी में आएगा। इससे पहले वो कह चुके हैं कि स्वरा भास्कर इस्लाम कबूल करें तभी उनका निकाह जायज माना जाएगा।
शाजिद रशीदी ने किया पलटवार
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान पर ऑल इंडिया इमाम एसोशिएशन के अध्यक्ष शाजिद रशीदी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे तो हजारों मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कों के साथ शादी करती हैं, तब तो कोई फतवा जारी नहीं होता है। उन्होंने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर पलटवार करते हुए कहा कि शहाबुद्दीन रजवी सिर्फ अपना नाम कमाने के लिए इस शादी की खिलाफत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम के अनुसार जब तक कोई आपसे राय न मांगे तब तक राय नहीं देनी चाहिए। हम लोकतंत्र में रहते हैं, यहां देश के कानून को मानना चाहिए।
शाजिद रशीदी ने कहा कि इसी लोकतंत्र ने हमें हिंदुस्तान जैसे गैर इस्लामिक मुल्क में इस्लाम को बरतने और प्रचार की इजाजत दे रखी है। इसके साथ ही शाजिद रशीदी ने कहा कि स्वरा भास्कर और फहाद का न तो विरोध होना चाहिए और न ही उनके बहिष्कार जैसी कोई बात कहनी चाहिए।
The post स्वरा भास्कर की शादी नहीं है जायज,इस्लाम कबूल करने के बाद जायज होगी यह शादी,बरेली के मौलाना के बयान के बाद मचा हंगामा first appeared on Bihar News Now.