बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर आजकल सुर्खियों में बनी हुई है. अपनी शादी के बाद स्वरा भास्कर का नाम अक्सर सुर्खियों में देखने को मिल रहा है और स्वरा भास्कर फहद अहमद के साथ जब से शादी रचाई है तब से लोग जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
स्वरा ने हाल में, अपने रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें साझा की और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेज लहंगे में अपने फोटोशूट की एक फोटो भी शेयर की। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘इस लहंगे को बेहद खूबसूरती से बनाया गया है।
आप का बहुत-बहुत धन्यवाद की आपने इसे सरहद उस पार से मुझे भेजा है। इस खूबसूरत लहंगे को मेरे लिए बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके बाद स्वरा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।’
स्वरा के रिसेप्शन वाले लहंगे को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अपने देश में लहंगे की कमी हो गई थी क्या, जो सरहद के उस पार से मंगवानी पड़ गई।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैडम और क्या- क्या करने वाली हो आप।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘भाई गजब, लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए क्या-क्या करते हैं।’
The post रिसेप्शन में पाकिस्तानी डिजाइनर के लहंगे पहनने पर जमकर ड्रोन हुई स्वरा भास्कर,लोगों ने कह दिया बड़ी बात first appeared on Bihar News Now.