होमझारखंडकिसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है सनी देओल की पत्नी,लाइमलाइट से...

किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है सनी देओल की पत्नी,लाइमलाइट से दूर रहकर जीती है सादगी भरी जिंदगी, देखिए तस्वीरें

 

सनी देओल बॉलीवुड के टॉप एक्टर हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. बता दे कि सनी देओल की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती है और वह सादगी भरी जिंदगी जीती है.

वैसे तो सनी देओल की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती है और उनका नाम पूजा देओल है लेकिन वह देखने में बेहद खूबसूरत है। वह अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं।

images 2023 02 19T152233.728

आपको बता दें कि शादी करने के बाद काफी लंबे समय तक सनी देओल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था लेकिन बाद में दुनिया के सामने उन्होंने सच्चाई बता दी। आपको बता दें कि सनी देओल की पत्नी पूजा देओल के पिता इंडियन है जबकि उनकी मां एक ब्रिटिश नागरिक है। पूजा ने अपनी सारी पढ़ाई ब्रिटेन से ही किया है और वह अभी भी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।

images 2023 02 19T152212.774

पूजा देओल पेशे से एक राइटर हैं. जी हां, आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं. पति सनी देओल की ‘यमला पगला दीवाना’ के लिए स्क्रीन प्ले पूजा ने ही लिखा था. सनी से पूजा की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया, फिर शादी का फैसला ले लिया.

images 2023 02 19T152150.307

शादी से पहले सनी अक्सर पूजा से मिलने लंदन पहुंच जाते थे. फिल्मी परिवार से होते हुए भी पूजा ने खुद को चकाचौंध से काफी दूर रखा है.

The post किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है सनी देओल की पत्नी,लाइमलाइट से दूर रहकर जीती है सादगी भरी जिंदगी, देखिए तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular