स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का वीडियो मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर का है. इस वीडियो में जिस लड़की से उनका झगड़ा हो रहा है उसका नाम सपना गिल है. सपला गिल एक सोशल मीडिया इंफ्लूयेंसर हैं. वीडियो में पृथ्वी शॉ हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं, वीडियो में दोनों पक्षों में त़ड़का-भड़की हो रही है और वीडियो इस लड़की का दोस्त बना रहा है. जो बार-बार कह रहे हैं कि क्रिकेटर हैं तो क्या कुछ भी करेंगे.
सेल्फी को लेकर हुआ था बवाल
ये घटना बुधवार तड़के मुंबई में हुई. पृथ्वी शॉ के वकील के मुताबिक, शोभित ठाकुर और सपना गिल नाम के दो फैन्स ने होटल में डिनर के लिए आए पृथ्वी शॉ से सेल्फी खिंचवानी चाही. पृथ्वी ने उनकी बात मान ली, मगर फिर कुछ देर बाद वो कुछ और लोगों के साथ पृथ्वी शॉ के पास पहुंचे और फिर से सेल्फी की मांग करने लगे. इस बार शॉ ने उन्हें मना कर दिया. फिर भी वो वहां से नहीं जा रहे थे तो पृथ्वी ने होटल मैनेजर को बुलाकर उन्हें बाहर करा दिया.
गाड़ी पर हमला किए जाने का दावा
इस पर भड़के दोनों फैन्स ने अपने साथियों को बुलाकर होटल के बाहर पृथ्वी के आने का इंतजार किया और जैसे ही पृथ्वी बाहर आये उन्हें 8 लोगों ने बेस बॉल बैट के साथ घेर लिया. पृथ्वी के वकील के मुताबिक, इसके बाद किसी तरह पृथ्वी शॉ वहां से निकल गये लेकिन आरोपी उनकी कार का पीछा करने लगे और एक रेड लाइट पर इन आरोपियों ने पृथ्वी शॉ की कार पर हमला कर दिया जिसमें उनकी विंड शिल्ड टूट गई. आरोपियों ने उनसे पचास हजार रूपए भी एंठने की कोशिश की, सपना गिल ने कहा अगर रूपए नहीं दोगे तो झूठे केस लगा देंगे.
इस घटना के बाद पृथ्वी के दोस्त आशीष यादव की तरफ से एफआईआर भी कराया गया है. ओशिवारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, सपना का पुलिस मेडिकल करवा रही हैं.
शुक्रवार को सपना को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि सपना गिल एक सोशल मीडिया इंफ्लूयेंसर और ब्लागर हैं. सपना के इंस्टाग्राम पर 218,000 से ज्यादा फोलोवर्स हैं. सपना के वकील का दावा है कि पृथ्वी शॉ झूठ बोल रहे हैं.
The post भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली लड़की,जानिए क्यों हुई दोनों के बिच हाथपाई first appeared on Bihar News Now.