होमझारखंडस्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल ने शादी के बाद पत्नी के साथ किया...

स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल ने शादी के बाद पत्नी के साथ किया महाकाल का दर्शन,सामने आई दोनों की गेरुआ वस्त्र में तस्वीरें

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपनी पत्नी के साथ महाकाल का दर्शन किए. सोमवार के दिन भस्म आरती में दोनों शामिल हुए और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.

आपको बता दें कि जनवरी के महीने में ही दोनों शादी के बंधन में बंधे और शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों पहली बार महाकाल का दर्शन किया. दोनों साथ में बैठकर लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक नंदी हॉल में बताएं और उसके बाद भस्म आरती करके गर्भ गृह में जाकर दोनों ने पूजा किया.

images 2023 02 27T182838.823

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है और यहां पर बड़ी संख्या में क्रिकेटर और खिलाड़ी साथ ही साथ बॉलीवुड एक्टर राजनीति से जुड़े वीआईपी लोग भी आते हैं.

images 2023 02 27T182831.295

कुछ समय पहले केएल राहुल और अथिया शेट्टी भी यहां पर दर्शन करने आए थे और दोनों ने महाकाल का पूजा अर्चना किया. केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भस्म आरती में शामिल होकर बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि साल 2016 में भी मैं आया था लेकिन मैं भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाया इसलिए शादी के बाद एक बार फिर से मुझे मौका मिला है.

images 2023 02 27T182759.944

बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में होगा और इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर आए हैं. अक्षर पटेल को राहुल द्रविड़ के साथ ही शनिवार को इंदौर आए और आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है.

The post स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल ने शादी के बाद पत्नी के साथ किया महाकाल का दर्शन,सामने आई दोनों की गेरुआ वस्त्र में तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular