कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित सीजीएल यानी कंबांइड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 2019 टियर 3 में 45,461 अभ्यर्थियों सफलता मिली है। इसमें एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के 6,024 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। अब सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट व शैक्षिक दस्तावेज सत्यापन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो अभ्यर्थी इसमें सफल होंगे उन्हें असिस्टेंट आडिट आफिसर, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के अलावा केंद्र सरकार के अंतर्गत इनकम टैक्स, वित्त, रक्षा, पर्यटन सहित अन्य विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग ने कंप्यूटर आधारित कंबांइड ग्रेजुएशन लेवल 2019 टियर 3 की परीक्षा 22 नवंबर, 2020 को आयोजित किया था। देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इधर, परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। उसमें मध्य क्षेत्र के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि वेबसाइट पर कंबांइड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 2019 टियर 3 के सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट लेने व शैक्षिक दस्तावेज सत्यापन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द उसकी तारीख व केंद्र का निर्धारण कर दिया जाएगा। इसके साथ टियर-3 में शामिल समस्त अभ्यर्थियों का अंक नौ जुलाई को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सफल व असफल दोनों अभ्यर्थियों का अंक जारी होगा। अभ्यर्थी 31 जुलाई तक उसका अवलोकन कर सकेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग ने कंप्यूटर आधारित कंबांइड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 2019 टियर 3 की परीक्षा 22 नवंबर 2020 को आयोजित किया था। देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए थे। टियर 3 सफल अभ्यर्थियों का अब स्किल टेस्ट व शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन किया जाएगा। इसमें सफल होने वालों को विभाग के अनुरूप नियुक्ति दी जाएगी।