श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थी और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनका नाम आज भी बॉलीवुड के गलियारों में गूंजता रहता है.
देवी की तरह उनकी बेटी जानवी कपूर भी बॉलीवुड की फिल्मों में काम करती है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. धड़क फिल्म से श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और आज वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वह बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भी बन चुकी है.
लेकिन श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी जानवी कपूर फिल्मों में काम करें और श्रीदेवी का मानना था कि यह इंडस्ट्री बिल्कुल अच्छी नहीं है।
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने खुद ये बात कही थी. उन्होंने कहा था, ‘उसे फिल्म (स्टूडेंट ओग द इयर 2) करनी थी और पहले मैं इस बात के फेवर में नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि ये इंडस्ट्री बुरी है. मुझे इसी इंडस्ट्री ने बनाया है. लेकिन एक मां होने के नाते मुझे ज्यादा खुशी मिलेगी उसे शादी करता हुआ देखकर. लेकिन उसकी खुशी ज्यादा मायने रखती है. अगर वो एक कामयाब एक्ट्रेस बनती है तो मुझे गर्व होगा.’
बता दें कि ये जाह्नवी की पहली फिल्म है, जबकि शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान की प्रसिद्ध विदेशी निर्देशक माजिद माजिदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के बाद यह दूसरी फिल्म है. धड़क’
The post श्रीदेवी नहीं चाहती थी फिल्मों में काम करें उनकी बेटी जानवी कपूर, इसके पीछे थी यह बड़ी वजह first appeared on Bihar News Now.