स्पाइसजेट के एक विमान में कुछ टेक्निकल्स खराबी की वजह से उसकी तुरंत ही लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि, स्पाइसजेट के विमान में लगातार ऐसी घटना सामने आ रही है और इसपर लोग सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर कई भी सवाल खड़े कर रहे हैं. खबर के मुताबिक, इसबार कांडला से मुंबई की ओर उड़ान भरने वाले विमान पर क्रूज के दौरान विंडशील्ड का बाहरी हिस्सा टूट गया. इस वजह से विमान की लैंडिंग करवानी पड़ी.
क्या कहा स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता?
स्पाइसजेट की अचानक लैंडिंग करने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, “5 जुलाई, 2022 को स्पाइसडेट Q400 विमान SG 3324 का संचालन कर रही थी. इस दौरान FL 230 पर P2 साइड विंडशील्ड आउटर पेन में दरार आ गई. परन्तु, विमान को मुंबई में सुरक्षित उतार लिया गया है.”
स्पाइसजेट में यह दूसरी बार खराबी
बता दें, स्पाइसजेट के विमान में खराबी का यह दूसरा मामला है. इससे पहले भी दिल्ली से दुबई जा रही एक फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई थी. हालांकि, स्पाइसजेट बी-737 विमान में ईंधन की कमी के चलते यह लैंडिंग करवाई गई थी. इसपर डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा कि ईंधन की लगातार घटती मात्रा को देखते हुए पीआईसी ने विमान को कराची की ओर मोड़ने का निर्णय लिया. साथ ही इस घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं. वहीं विमान में 150 से अधिक लोग सवार थे.
पहले भी कई बार आई है खराबी
दरअसल, पिछले एक महीने में स्पाइसजेट के विमान में खराबी का मामला कई बार सामने आ चुका है. चार दिन पहले बीते दिन शनिवार को जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली लौटी थी. उड़ान के दौरान विमान के केबिन में 5,000 फीट की ऊंचाई पर धुआं भर गया था. डीजीसीए ने बाद में कहा कि Q-400 विमान के एक इंजन में तेल रिसाव के कारण धुआं हुआ था. वहीं, जून में स्पाइसजेट के विमान के टेकऑफ करने के बाद ही आग गई थी. यह विमान पटना हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था. उस दौरान इस विमान में 185 यात्री सवार थे.