होमझारखंडसात जन्मों के लिए एक दूसरे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा...

सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी, देखिए बरात की कुछ खास तस्वीरें

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। आपको बता दें कि दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी शादी की बात को छुपा कर रखी थी। उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा कभी भी किसी के सामने होने नहीं दिया बल्कि वह चोरी-छिपे इस रिश्ते को आगे बढ़ा रहे थे।

IMG 20230207 WA0038

आज दोनों सात जन्मों के लिए एक हो चुके हैं। आपको बता दें कि दुल्हन की तस्वीर तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन बारात की कुछ खास खास तस्वीरें सामने आई है जिसको देखकर हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा हूं।

images 2023 02 07T175735.789

दोनों ने अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना, जहां कपल अपने-अपने परिवार वालों के साथ 4 फरवरी को ही पहुंच चुके थे. वहीं 5 फरवरी से मेहमानों का आना शुरू हुआ. 5 फरवरी से दोनों की शादी की रस्में शुरू हुई थीं और आज 7 फरवरी को दोनों ने सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.

पंजाबी स्टाइल में बारात लेकर पहुंचे सिद्धार्थ

सिड-कियारा की इस शादी के लिए दिल्ली से बैंड वाले आए. वहीं दुल्हे राजा बिल्कुल पंजाबी स्टाइल में कियारा को अपनी दुल्हनियां बनाने पहुंचे. बैंड वालों के साथ घोड़ी पर सवार होकर सिद्धार्थ काफी शानदार तरीके से बारात लेकर पहुंचे और फिर दोनों ने सात फेरे लिए और एक दूसरे के हो गए.

images 2023 02 07T175707.499

शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसे देखा ऐसा मालूम हुआ कि दोनों काफी आलीशान तरीके से शादी कर रहे हैं. वहीं कुछ समय पहले मंडप की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जो पिंक कलर से बड़े ही खूबसूरती के साथ सजा हुआ था. बता दें, सिड-कियारा की शादी की थीम पिंक रही.

Most Popular