ये तस्वीरें कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो उनकी हल्दी सेरेमनी की लग रही हैं. हलांकि फोटोज़ के साथ स्टार्स ने ऐसा कुछ लिखा नहीं है.
तस्वीरों में वो अपने पति सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक होती नजर आई. दोनों की ये तस्वीरें अपलोड होते ही वायरल होने लगी.
हल्दी सेरेमनी में कियारा ने जरीदार ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है. जिसपर उन्होंने येलो नेट का दुपट्टा लिया. साथ ही उन्होंने गले में हैवी नेकपीस भी कैरी किया है.
वहीं सिद्धार्थ भी हल्दी के लुक में काफी डेशिंग लग रहे हैं. उन्होंने येलो कुर्ता पठानी सलवार के साथ पहना है और साथ में एक प्रिंटेड शॉल कैरी की है.
ये तस्वीर कपल ने शादी के बाद शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि , ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है.’
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यागढ़ पैलेस में शादी की है. दोनों की शादी में कई सेलेब्स भी शामिल हुए.
The post एक दूसरे के प्यार मे डूबे दिखाई दिए सिद्धार्थ-क्यारा आडवाणी,देखे खूबसूरत तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.