होमझारखंडदसवीं की परीक्षा में शेखपुरा के बेटे मोहम्मद रूमान अशरफ ने किया...

दसवीं की परीक्षा में शेखपुरा के बेटे मोहम्मद रूमान अशरफ ने किया टॉप,NDA मे जाने का है सपना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि हर साल की तरह बिहार बोर्ड ने इस साल में टॉप किया है और सबसे पहले रिजल्ट जारी कर दिया. आपको बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र ने पहला अंक हासिल किया है.

मोहम्मद रूमान अशरफ ने 489 अंक प्राप्त हुआ है। रुमान शेखपुरा शेखपुरा के रहने वाले हैं। बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। वहीं बिहार की थर्ड टॉपर संजू कुमारी और भावना कुमारी रहीं। इन्होंने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

 

images 3

37 दिन में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का घोषित हुआ रिजल्ट

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि बिहार ने लगातार दूसरी बार सिर्फ 37 दिन में 16 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया है। इसके लिए टॉपर्स का फिजिकल वैरिफिकेशन पहले ही किया जा चुका है।

images 1 1

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर ने बताया कि इस बार 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। रिजल्ट जारी करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बताया कि इस बार की परीक्षा में कुल 81 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। जिसमें प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थियों की संख्या 90 हजार 220 हैं।

Prabhatkhabar 2023 03 7675d3bb 04d7 4026 b5b4 2750bfdd423d 379f09ca bb3a 4660 a063 cebd8d7f6e20

बोर्ड परीक्षा में 16.37 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल

इस बार बोर्ड परीक्षा 14 से 22 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था। परीक्षा में कुल 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 8 लाख 35 हजार 213 लड़कियां और 8 लाख 31 हजार 201 लड़के शामिल थे। बिहार बोर्ड ने पिछले साल भी 31 मार्च को ही मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था और इस बार भी आज यानी 31 मार्च को उसने दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी किया है।

The post दसवीं की परीक्षा में शेखपुरा के बेटे मोहम्मद रूमान अशरफ ने किया टॉप,NDA मे जाने का है सपना first appeared on Bihar News Now.

Most Popular