होमझारखंडअपने पिता की तरह ही बेहद हैंडसम है शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे,देखिए...

अपने पिता की तरह ही बेहद हैंडसम है शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे,देखिए शत्रुघ्न सिन्हा के दोनों बेटों की कुछ खास तस्वीरें

शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम है और एक समय में शत्रुघ्न सिन्हा बिहारी बाबू के नाम से बॉलीवुड के गलियारों में फेमस हुआ करते थे। आज के समय में शत्रुघ्न सिन्हा भले ही बॉलीवुड के गलियारों में काम नहीं करते हैं लेकिन आज वह राजनीति में बेहद सक्रिय है।

शत्रुघन सिन्हा की तरह उनकी बेटी भी फिल्मों में एक टॉप एक्ट्रेस बन चुकी है। वहीं दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा के दोनों बेटे राजनीति में सक्रिय दिखाई देते हैं।

images 2023 02 18T113515.908

बता दे कि चतुर्णन सुना के बेटे देखने में अपने पापा की तरह बेहद हैंडसम है। वह भी अपने पत्र पिता की तरह माचो मैन के जैसे दिखाई देते हैं और उनके लुक पर काफी लोग फिदा हो जाते हैं।

images 2023 02 18T113504.214

लव सिन्हा ने ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और रेखा के साथ राज कंवर की फिल्म ‘सदियां’ से करियर की शुरुआत की थी. जल्द ही लव सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आएंगे.

images 2023 02 18T113447.477

लव सिन्हा दिखने में किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं हैं, वह काफी हैंडसम हैं. अपने कैजुअल लुक को लेकर तो वह अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्हें टी-शर्ट, जींस, ब्लेजर आदि पहनना पसंद है. उनकी फोटोज देखकर साफ पता चलता है कि उन्हें अपने कैजुअल लुक से प्यार है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने साल 1980 में पूनम संग शादी की थी इस शादी से उनके तीन बच्चे हुए. दो बेटे और एक बेटी हैं. बेटी सोनाक्षी आज बॉलीवुड का जाना माना नाम है. उनके दोनों बेटे लव और कुश के बारे में लोग ज्चादा नहीं जानते. लव फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है.

अपने अब तक के एक्टिंग करियर में लव सिन्हा भी ‘सदियां’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्मों में अपना लक आजमा चुके हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं.

 

The post अपने पिता की तरह ही बेहद हैंडसम है शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे,देखिए शत्रुघ्न सिन्हा के दोनों बेटों की कुछ खास तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular