


शादियों का मौसम चल रहा है और भारत में भी कई क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अभी कुछ समय पहले केएल राहुल और अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंधे और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी।
इसी बीच खबर आ रही है कि अब पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं और वह शाहिद अफरीदी के दामाद बन गए हैं। आपको बता दें कि शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के दमाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी बन गए हैं। यह निकाह साल 2020 में ही तय हो गया था जिसे अब इस्लामी रस्मो रिवाज के अनुसार पूरा कर लिया गया है।
इन दोनों की सगाई 2 साल पहले ही हो गई थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण और अन्य कई कारणों से शादी अभी तक चलती रही। इस शादी में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सहित कई पूर्व कप्तान और कई बड़े खिलाड़ी भी पहुंचे।
आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी वर्ल्ड के बेहतरीन क्रिकेटर है। और वह बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं जिनकी शादी में उनके कई दोस्तों सहित कई बड़े क्रिकेटर भी पहुंचे। आपको बता दें कि इस्लामी परंपरा के अनुसार सारे रस्मों रिवाजों को अदा किया गया। शाहीन अफरीदी पिछले कई दिनों से घुटनों की इंजरी से परेशान रहे और उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लिया पर वह पूरी तरह से फिट नजर नहीं आए जिसके कारण वह बाहर टीम से चले गए।