होमझारखंडमाथे पर चंदन लगाकर शिव भक्ति में लीन हुई सारा अली खान,महादेव...

माथे पर चंदन लगाकर शिव भक्ति में लीन हुई सारा अली खान,महादेव की पूजा करते हुए सारा अली खान ने शेयर किया फोटो

सारा अली खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्में लगभग काफी हिट ही रही है. आपको बता दें कि सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की इकलौती बेटी है.

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा लिखाने महाशिवरात्रि के मौके पर अपने फैंस को शुभकामना देते हुए कुछ फोटो शेयर की और इस फोटो में वह शिव भक्ति में लीन दिखी.

98047744

आपको बता दें कि जब उन्होंने केदारनाथ फिल्म से डेब्यू किया तब उस समय शायद या फोटो ली गई थी. सारा अली खान शिवभक्त है या बात किसी से छुपी नहीं है वह अक्सर शिव भक्ति में लीन दिखाई देती है.

images 2023 02 19T163930.148 1

कई बार बार लेटेस्ट फोटोस शिव भक्ति की शेयर करती रहती है. आपको बता दें कि उन्होंने अभी कुछ समय पहले माथे पर चंदन लगाए फोटो शेयर किया और उसके नीचे उन्होंने भोलेनाथ का जयकारा लिखा था.

98047741

आपको बता दें कि या तस्वीरें ओमकारेश्वर मंदिर का है और मध्य प्रदेश के ओमकारेश्वर मंदिर में सारा अली खान एक समय में गई थी. इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने विक्की कौशल के साथ आने वाली फिल्म के शूटिंग के दौरान किया था.

98047743

सारा अली खान महाकाल का दर्शन भी कर चुकी है और साथ ही साथ उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में भी दी हैं. आपको बता दें कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ अक्सर मंदिर जाती हैं क्योंकि उनकी मां हिंदू हैं.

The post माथे पर चंदन लगाकर शिव भक्ति में लीन हुई सारा अली खान,महादेव की पूजा करते हुए सारा अली खान ने शेयर किया फोटो first appeared on Bihar News Now.

Most Popular