होमझारखंडइंस्पेक्टर बनना चाहती थी सपना चौधरी,12 साल में पिता की मौत के...

इंस्पेक्टर बनना चाहती थी सपना चौधरी,12 साल में पिता की मौत के बाद बदल गई किस्मत,जानिए कैसे सपना चौधरी बन गई देश की सबसे मशहूर डांसर

सपना चौधरी भारत की सबसे मशहूर डांसर है और इस समय वह बॉलीवुड के सहित कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और कई हिट गानों में भी नजर आ चुकी है। चौधरी के एक झलक को पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं और अक्सर सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस करती रहती हैं।

 

सपना चौधरी एक बेटा भी है और वह अपना बेटा का नाम पूरे रखी हुई है। बता दें कि सपना चौधरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में अब फेमस हो चुकी हैं और लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं।

images 2023 02 10T153249.228

आपको बता दें कि सपना चौधरी इंस्पेक्टर बनना चाहती थी लेकिन 12 साल की उम्र में उनके पिता की मौत हो गई। सपना चौधरी की पिता की जब मौत हुई तब उन पर उनके मां और भाई बहनों की जिम्मेदारी आ गई। पैसों की तंगी के कारण उनका घर गिरवी रखना पड़ा।

images 2023 02 10T153218.627

पिता की मौत के बाद उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया और आज वह इतना बड़ा स्टार बन गई है। आज सपना चौधरी जिस मुकाम पर है वहां पहुंचने की हर कोई कोशिश करता है लेकिन हर कोई इतना बड़ा डांसर नहीं बन पाता है। सपना चौधरी आज लोगों की नजरों में छा चुकी है और सिर्फ उनकी एक एंट्री से धमाल मच जाता है उनकी हर गाने को बेहद पसंद किया जाता है।

 

बता देगी सपना चौधरी की बेसिक शिक्षा रोता सही पूरी हुई क्योंकि उसके बाद उनके पिता का मौत हो गया। पहले 10 से 15 प्रोग्राम करने के बाद उन्हें कुछ पैसे मिलते जिससे उनका महीना गुजारा होता था लेकिन आज एक प्रोग्राम करके वह लाखों रुपए कमाते हैं। आपको बता दें कि अपने सॉलिड बॉडी और गाने की बदौलत वह यूपी-बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में आज फेमस हो गई है।

The post इंस्पेक्टर बनना चाहती थी सपना चौधरी,12 साल में पिता की मौत के बाद बदल गई किस्मत,जानिए कैसे सपना चौधरी बन गई देश की सबसे मशहूर डांसर first appeared on Bihar News Now.

Most Popular