होमझारखंडफिर से खुलेगा सपना ब्यूटी पार्लर। "द कपिल शर्मा शो" पर वापसी...

फिर से खुलेगा सपना ब्यूटी पार्लर। “द कपिल शर्मा शो” पर वापसी कर रहे हैं कृष्णा अभिषेक।

काफी समय पहले “द कपिल शर्मा शो” छोड़ चुके कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जल्द ही हिस्सों पर दोबारा वापसी करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में दी। पहले भी इस बारे में कयास लगाया जा रहे थे लेकिन इस बार यह कंफर्म हो गया।

बता दें कि पिछले साल के सितंबर महीने में कृष्णा अभिषेक ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कह दिया, जिसने कॉमेडियन-एक्टर के फैंस का दिल तोड़ दिया।

दरअसल, चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर विवाद होने की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था। इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट में जो प्रॉब्लम थी, वो अब सॉल्व हो गई है।

उन्होंने ये भी बताया कि पैसों को लेकर जो अनबन थी उसे भी सुलझा लिया गया है और अब उन्हें कान्ट्रैक्ट से कोई ऐतराज नहीं है।

इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि पहले दिन शो के रिहर्सल के लिए कपिल शर्मा ने उनको अपने घर बुलाया और वॉर्म वेलकम दिया। वहीं किकु शारदा ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया। ऐसे में जल्द ही कृष्णा शो पर
सपना ब्यूटी पार्लर चलाते नजर आएंगे।

Most Popular