अंबानी परिवार की छोटी बहू टीना अंबानी यानी टीना मुनीम के प्यार में संजय दत्त एक समय में पागल हुआ करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे. संजय दत्त के जिंदगी वैसे तो कॉन्ट्रोवर्सी से भरी रही है लेकिन उनका नाम अंबानी परिवार की छोटी बहू यानी अनिल अंबानी की पत्नी से भी जुड़ा.
अंबानी परिवार ने अपनी जिंदगी में पैसा सम्मान और सब कुछ कमाया है. आपको बता दें कि अनिल अंबानी की पत्नी यानि टीना अंबानी फिल्मों में काम करती थी. टीना अंबानी के प्यार में संजय दत्त पूरी तरह से पागल थे और उनके अफेयर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में सुनने को मिलते थे.
संजय दत्त नशा के आदी हो गए थे यही कारण था कि टीना मुनीम उनसे दूर जाने लगी थी लेकिन संजय दत्त गलत संगत में पड़ गए थे और उन्हें किसी चीज का होश नहीं था. नशे के कारण टीना मुनीम उन्हें छोड़ दी और उनसे दूरी बना ली.
संजय दत्त से दूरी बनाने केबाद उनका नाम अनिल अंबानी से जुड़ने लगा और वह अनिल अंबानी के प्यार में पागल हो गए. लेकिन अंबानी परिवार उन्हें अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहता था यही कारण था कि एक समय में अनिल अंबानी और टीना मुनीम को एक दूसरे से दूर रहना पड़ा.
अनिल अंबानी के प्यार के लिए उन्होंने अपने बॉलीवुड का कैरियर छोड़ दिया. आपको बता दें कि बॉलीवुड का कैरियर छोड़ने के बाद वह फैशन डिजाइनिंग करने लगी और बाद में काफी मशक्कत के बाद अनिल अंबानी और टीना मुनीम की शादी हो पाई थी.
The post अंबानी परिवार की इस बहू के प्यार में पागल थे संजय दत्त, करना चाहते थे शादी, लेकिन एक गलती से बदल गया सब कुछ first appeared on Bihar News Now.