होमझारखंडजब नशे की हालत में संजय दत्त ने कर दिया था श्रीदेवी...

जब नशे की हालत में संजय दत्त ने कर दिया था श्रीदेवी के साथ गलत काम,जानिए क्यों संजय दत्त के साथ फिल्में नहीं करना चाहती थी श्रीदेवी

श्रीदेवी को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में शामिल किया जाता है और श्रीदेवी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. आज वाले श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं और उनको याद करके लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं.

संजय दत्त के इस हरकत के बाद श्रीदेवी उनके नाम से जुड़ने लगी थी और उनके साथ काम करना नहीं चाहती थी. एक समय था जब संजय दत्त श्रीदेवी की खूबसूरती के दीवाने हुआ करते थे और यही कारण था कि वह एक बार श्रीदेवी के कमरे में नशे की हालत में घुस गए जिसके बाद श्रीदेवी डर के मारे चिल्लाने लगी.

images 2023 02 12T121634.057

खबरों की मानें तो फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की शूटिंग मुंबई में चल रही थी. चूंकि संजय दत्त, श्रीदेवी (Sridevi) के फैन थे ऐसे में उन्होंने तय किया कि वे एक्ट्रेस से मिलकर रहेंगे. बताते हैं कि इसके बाद शराब के नशे में चूर संजय दत्त वहां पहुंच गए जहां फिल्म हिम्मतवाला की शूटिंग चल रही थी. यहां काफी खोजने के बाद भी संजय को श्रीदेवी नहीं दिखीं तभी यूनिट के किसी शख्स ने संजय दत्त को यह बता दिया कि श्रीदेवी (Sridevi) अपने रूम में हैं.

images 2023 02 12T121629.134

बस फिर क्या था शराब के नशे में चूर संजय ठीक उसी रूम में जा पहुंचे जहां श्रीदेवी आराम कर रहीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त को शराब के नशे में धुत्त देखकर श्रीदेवी घबरा गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगी थीं.

इस घटना के बाद श्रीदेवी संजय दत्त के नाम से भी नफरत करने लगी और संजय दत्त के साथ उन्होंने फिल्में करने से मना कर दिया.

The post जब नशे की हालत में संजय दत्त ने कर दिया था श्रीदेवी के साथ गलत काम,जानिए क्यों संजय दत्त के साथ फिल्में नहीं करना चाहती थी श्रीदेवी first appeared on Bihar News Now.

Most Popular