ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज तक दर्शकों की पसंद बना हुआ है. भोजपुरी सिनेमा में दोनों की ये जोड़ी पहले भी कई गानों में जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ चुकी हैं. यूं तो इस जोड़ी के लगभग हर गाने को ही खूब पसंद किया जाता है लेकिन निरहुआ-आम्रपाली के भोजपुरी गाने- ‘सामान चुनमुनिया’ को लोगों को कुछ ज्यादा ही प्यार मिला है. इस गाने को अब तक 12,877,682 व्यूज मिल चुके हैं. यानी इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यहां देखें वायरल हो रहे इस गाने का वीडियो-
इस भोजपुरी गाने में निरहुआ-आम्रपाली समुंदर के किनारे रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं भोजपुरी गाने पर इन दोनों के जबरदस्त ठुमके भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. यही कारण है कि ये गाना आए दिन सोशल मीडिया पर छाया रहता है. इस गाने को इंदु सोनाली और ने गाया है जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है. गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है. निरहुआ और आम्रपाली तो भोजपुरी सिनेमा की ऐसी जोड़ी हैं, जो जिस फिल्म या गाने में साथ दिखाई दे जाते हैं, वो पहले से ही हिट मान लिया जाता है.