होमझारखंडकैटरीना कैफ के प्यार में पागल थे सलमान खान,कैटरीना की एक मैसेज...

कैटरीना कैफ के प्यार में पागल थे सलमान खान,कैटरीना की एक मैसेज ने तोड़ दिया था दोनों का रिश्ता,जाने पूरा मामला

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। कैटरीना कैफ आज के समय में बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं और अपने मासूमियत और खूबसूरती के बदौलत उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लिया।

आप बता दें कि कैटरीना कैफ के लिए इतना बड़ा मुकाम हासिल करना आसान नहीं था क्योंकि उन्हें भी हिंदी बिल्कुल भी नहीं आती थी। धीरे-धीरे कैटरीना कैफ ने अपने आप को भारत के कल्चर में डालना शुरू किया और उन्होंने भारतीय सभ्यता को अपना लिया।

images 2023 02 24T115546.227

आज के समय में कैटरीना कैफ विकी कौशल से शादी कर चुकी हैं और अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चुकी है लेकिन उनके लिए यह सब बहुत आसान नहीं था।

images 2023 02 24T115513.038

कैटरीना का कैरियर बनाने में सलमान का बेहद अहम योगदान है और सलमान खान ने उनके करियर बनाने में बेहद साथिया है। आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और सलमान खान एक दूसरे को साल 2005 में जब फिल्म मैंने प्यार क्यों किया आई थी तब प्यार करते थे।

images 2023 02 24T115502.884

लेकिन कैटरीना कैफ सलमान खान के गुस्से वाले रवैया से काफी परेशान थी यही वजह था कि उटी से ही उन्होंने मैसेज किया कि वह सलमान से रिश्ता तोड़ना चाहती हैं और बस दोस्त बनकर रहना चाहती हैं। सलमान खान को यह बात छुप गई और उन्होंने कभी भी फिर कैटरीना से प्यार वाली बात नहीं की और दोनों का रिश्ता टूट गया।

The post कैटरीना कैफ के प्यार में पागल थे सलमान खान,कैटरीना की एक मैसेज ने तोड़ दिया था दोनों का रिश्ता,जाने पूरा मामला first appeared on Bihar News Now.

Most Popular