होमबिहारRRB NTPC छात्रों को मिलेगा रिजल्ट, कमेटी ने सौंपी दी रिपोर्ट

RRB NTPC छात्रों को मिलेगा रिजल्ट, कमेटी ने सौंपी दी रिपोर्ट

भारतीय रेलवे द्वारा पांच सदस्यीय उच्च टीम का गठन किया गया था। इस टीम को RRB NTPC रिजल्ट के साथ-साथ आरआरबी ग्रुप डी के बारे में उम्मीदवारों की शिकायतों की जांच करने का आदेश दिया गया। जो टीम ने गुरुवार को ही अपना रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय में सौंप दिया उम्मीद है कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा माना जा रहा है। फैसले को घोषित कर देने के बाद आगे की परीक्षा होगी। आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी 2021 के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने देशभर में उग्र आंदोलन किया था। जिसकी जांच करने के लिए विभाग ने 16 फरवरी तक उम्मीदवारों को बताए गए। वेबसाइट पर अपना सुझाव समस्या बताने को कहा था

आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी 2021 के परिणाम 15 जनवरी को आया था। उस परिणाम में चयन प्रक्रिया की गड़बड़ी को लेकर छात्र गुस्से में थे। छात्रों का गुस्सा पहले सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर पर देखने को मिला उसके बाद छात्र शहर के सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही साथ रेलवे के पटरी पर हिंसक विरोध का नजारा भी देखने को मिला था। आपको बता दें कि छात्र बिहार यूपी के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों से हिंसक आंदोलन देखने को मिल रहा था।

उम्मीदवारों का कहना है कि एक ही रोल नंबर को अलग-अलग लेवल के लिए सेलेक्ट किया गया था, जबकि रिजल्ट में यूनीक रोल नंबर होने चाहिए थे। उम्मीदवारों का कहना है कि रेलवे ने एक ही उम्मीदवार को 10 पोस्ट के लिए सेलेक्ट किया है। इससे आधे से ज्यादा उम्मीदवारों के साथ नाइंसाफी हुई है।

बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षाएं 7 चरणों में दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थीं। इस परीक्षा में लगभग 1 करोड़ 40 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए थे।

Most Popular