बॉलीवुड के सुपरस्टार डायरेक्टर रोहित शेट्टी शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए। खबर है कि रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग कर रहे थे। एक्सीडेंट के बाद उन्हें हैदराबाद के कामिनेनी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और यहां पर उनके हाथ की सर्जरी की गई। जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद रोहिट शेट्टी को हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया गया है।
कैसे हुआ रोहित शेट्टी का एक्सीडेंट?
एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के एक कार चेजिंग सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे जब चीजें आउट ऑफ कंट्रोल हो गईं। बता दें कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन डालने के लिए जाने जाते हैं। उनकी कॉमेडी फिल्मों में भी जमकर गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। एक्सीडेंट के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।