श्रीनिधि शेट्टी को कौन नहीं जानता उन्होंने कहती है फिल्म में काम करके खूब नाम कमाया है. केजीएफ फिल्म में उनके साथ ही पर लोग दीवाने हो गए थे और उनकी खूबसूरती को लोग निहारते रह गए थे.
वैसे कोई भी सेलिब्रिटी हो उसकी जिंदगी में बारे में जानने का इंटरेस्ट उनके फैन रखते हैं. आजकल सोशल मीडिया का दौर है ऐसे में किसी भी सेलिब्रिटी की कोई भी बात लोगों से नहीं छुपती है।
आज हम बात कर रहे हैं केजीएफ फिल्म के श्रीनिधि शेट्टी की. नवरात्रि के अवसर पर श्रीनिधि शेट्टी ने सोशल मीडिया पर सूट सलवार में तस्वीरें शेयर की है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है लव एंड डिवोशन.
एक्ट्रेस की सादगी और मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया है खैर यह सब बातें हटाइए उन्होंने अपने माथे पर तिलक लगाया है और मांग में सिंदूर भरा है।
जैसे ही श्रीनिधि शेट्टी की मांग में सिंदूर भरी फोटो सामने आई फैंस उनसे सवाल करने लगे और कुछ लोगों ने कहा है कि उन्होंने चुप कर शादी कर ली वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनकी शादी रॉकी भाई से हुई होती तो ज्यादा अच्छी होती है। लोगों ने कहा कि उन्होंने बिन बताए ही शादी कर ले। एक्ट्रेस में अभी कुछ नहीं कहा है
The post रॉकी भाई की गर्लफ्रेंड ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी? सोशल मीडिया पर वायरल हुई मांग में सिंदूर भरी फोटो first appeared on Bihar News Now.