होमझारखंडअपनी मां को याद करके छलके जानवी कपूर के आंसू, बोली- मां...

अपनी मां को याद करके छलके जानवी कपूर के आंसू, बोली- मां मैं आपको हर जगह ढूंढती हूं

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के गुजरे 5 साल पूरे होने वाले हैं और उनकी पुण्यतिथि 25 फरवरी को है। इस मौके पर उनकी बेटी जानवी कपूर को एक बार फिर से अपनी मां की याद आ गई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर बहुत ही इमोशनल पोस्ट किया है।

श्रीदेवी बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम है। बॉलीवुड में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और उनकी सभी फिल्में बेहद फेमस हुई है। श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जिनका नाम जानवी कपूर और खुशी कपूर है।images 2023 02 22T123504.547

अपनी मां को याद करके जाह्नवी कपूर बहुत इमोशनल हो गईं और फोटो के साथ एक बेहद भावुक और खूबसूरत कैप्शन लिखा.जाह्नवी ने जो फोटो शेयर की है वो कोई पर्सनल फोटो नहीं है बल्कि किसी अवॉर्ड फंक्शन की है जिसमें जाह्नवी श्रीदेवी को देख रही हैं और दोनों कुछ बात कर रहे हैं. सिल्क साड़ी में श्रीदेवी बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

images 2023 02 22T123559.296

फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कही ये बात

आइए अब बात करते हैं उस कैप्शन की, जो एक्ट्रेस ने फोटो के साथ लिखा है. जाह्नवी लिखती हैं- आज भी, मैं जहां भी जाती हूं, आप ही को ढूंढती हूं मम्मा, मैं जीवन में जो करती हूं, बस यही सोचकर करती हूं कि आप कहीं न कहीं मुझसे खुश होंगी, मुझपर आपको गर्व होगा. मेरा हर काम और मेरा हर सफर, आप ही से शुरू होता है और आप ही पर खत्म भी होता है. जाह्नवी के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स प्यार बरसा रहे हैं.

images 2023 02 22T123410.936

The post अपनी मां को याद करके छलके जानवी कपूर के आंसू, बोली- मां मैं आपको हर जगह ढूंढती हूं first appeared on Bihar News Now.

Most Popular