होमझारखंडअपने से 13 साल छोटे एक्टर के प्यार में पागल हो गई...

अपने से 13 साल छोटे एक्टर के प्यार में पागल हो गई थी रेखा,करना चाहती थी शादी,लेकिन इस एक्ट्रेस की वजह टूट गया रिश्ता

रेखा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। एक समय था जब रेखा के मात्रक छोटे से फिल्मों में छोटे से सीन देने से फिल्में हिट हो जाती थी।

रेखा के इश्क के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में रोजाना सुनने को मिलते हैं और लोग उनके इसके चर्चे को खूब पसंद करते हैं। आपने भी अक्सर सुना होगा कि अमिताभ बच्चन के साथ रेखा का नाम जुड़ा और रेखा और अमिताभ के प्यार के चर्चे हर जगह सुनाई देते हैं।

images 2023 02 23T114600.272

लेकिन आज हम आपको रेखा के कैसे इसके बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद आपको अभी भी पता नहीं होगा। आ जाऊं बताने वाले हैं रेखा और अक्षय कुमार की लव स्टोरी के बारे में।

images 2023 02 23T114525.899

आपको बता दें कि एक समय था जब लव स्टोरी रेखा और अक्षय की शुरू हुई थी और उस समय रवीना टंडन अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड थी। रेखा के वजह से ही रवीना टंडन और अक्षय का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया था क्योंकि रवीना टंडन को रेखा और अक्षय कुमार की भर्ती नहीं दी क्या पसंद नहीं आई थी।

images 1 1

साल 1996 में अक्षय कुमार की फिल्म आई थी ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ (Khiladiyon ka Khiladi). इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और रवीना टंडन थीं. इस फिल्म में अक्षय कुमार और रेखा के कई इंटिमेट सीन भी देखने को मिले थे. लेकिन मीडिया रिपोर्टेस में बताया जाता है कि फिल्म के अलावा रेखा असल जिंदगी में भी खुद से 13 साल छोटे अक्षय पर अपना दिल हार बैठी थीं. माना जाता है कि शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. रेखा अक्षय के लिए अपने घर से खाना लेकर आया करती थीं और उनके साथ काफी समय गुज़ारती थीं.

The post अपने से 13 साल छोटे एक्टर के प्यार में पागल हो गई थी रेखा,करना चाहती थी शादी,लेकिन इस एक्ट्रेस की वजह टूट गया रिश्ता first appeared on Bihar News Now.

Most Popular