होमझारखंडइस एक्ट्रेस के कारण हमेशा के लिए टूट गया था रीना रॉय...

इस एक्ट्रेस के कारण हमेशा के लिए टूट गया था रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का रिश्ता,रीना ने रचा ली थी पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी

बॉलीवुड के गलियारों में जब भी प्यार मोहब्बत की बात होती है तब एक बार रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के प्यार के चर्चे खूब होते हैं. एक समय में दोनों का लव अफेयर खूब चर्चा में था और ऐसा कहा जाता है कि फिल्म हथकड़ी के दौरान दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी थी.

फिल्म हथकड़ी के दौरान रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का रिश्ता टूटने लगा था क्योंकि इस फिल्म में रीना रॉय के अलावा पूनम भी मुख्य रोल में थी. शत्रुघ्न सिन्हा पूनम को रीना रॉय से ज्यादा वैल्यू देने लगे थे.

IMG 20230221 WA0007

उस समय रीना रॉय को यह अहसास होने लगा कि पूनम को रीना रॉय के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ज्यादा वैल्यू देने लगे हैं जो कि रीना रॉय को पसंद नहीं आ रहा था.

IMG 20230221 WA0008 1

आपको बता दें कि रीना रॉय से दूरियां और पूनम से नजदीकी के कारण शत्रुघन सिंहा और रीना रॉय के बीच तनाव बढ़ने लगा था. आपको बता दें कि 1 दिन गुस्से में है रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा से कहा कि वह पूनम के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे ना ही बात करेंगे.

IMG 20230221 WA0010

रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा को अल्टीमेटम दिया था अगर वह 8 दिनों के अंदर पूनम से बात करना नहीं छोड़ेंगे तो वह किसी और से शादी कर लेगी. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से बात करना नहीं छोड़ा जिसके बाद रीना रॉय से उनके रिश्ते में दूरियां आ गई और रीना रॉय को छोड़कर चतुर्दशी सिन्हा ने पूनम से शादी रचा ली. उसके बाद रीना रॉय ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर लिया.

The post इस एक्ट्रेस के कारण हमेशा के लिए टूट गया था रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का रिश्ता,रीना ने रचा ली थी पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी first appeared on Bihar News Now.

Most Popular