भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल शायद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। मजेदार टिकटॉक वीडियोज, लाइव इंस्टाग्राम सेशन, सोशल मीडिया पोस्ट और दूसरों के सोशल मीडिया पोस्ट पर मजेदार कमेंट करके चहल अक्सर सभी की अटेंशन हासिल करते रहते हैं। फिलहाल चहल आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं। यूएई में मैदान पर नेट प्रैक्सिट के साथ-साथ उनकी मस्ती भी जारी है। अपनी मस्ती की झलक वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिये दिखाते रहते हैं।
अब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में चहल हेसन के साथ कुछ कुश्ती-सी करते हुए नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में चहल ने हेसन को पीछे से कसकर पकड़ा हुआ है। वहीं, दूसरी तस्वीर में वह हेसन को पीछे की तरफ धकेलते हुए नजर आ रहे हैं।
CSK के पहले शूट पर इस अंदाज में नजर आए धोनी, सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन- PICS
इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- जब आप उनसे कहें कि आपको बैटिंग में ओपनिंग करनी है और वह कहें- ना। चहल की इस तस्वीर पर उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा ने भी कमेंट किया है।
चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने कमेंट करते हुए पूछा है- जानना चाहती हूं कि अगर वह बाद में मान गए तो? चहल ने इसी साल अगस्त में में धनश्री वर्मा के साथ सगाई की थी। उन्होंने धनश्री के साथ अपने रोका सेरेमनी की तस्वीर शेयर की इस बात की जानकारी दी थी।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। आरसीबी की पूरी टीम इस तरह हैं:
IPL 2020: वीवीएस लक्ष्मण ने आकाश चोपड़ा को किया ट्रोल, पूछा- क्या मार्स में दर्शक होंगे
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद, गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, एडम जांपा, डेल स्टेन।